Madhya Pradesh

राजगढ़ः टापरी से दो लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त, सात पर केस दर्ज

अवैध शराब जब्त,सात पर केस दर्ज

राजगढ़, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले की जीरापुर,खिलचीपुर,भोजपुर और माचलपुर थाना क्षेत्र की संयुक्त की पुलिस टीम ने शनिवार अल्सुबह जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ियाखेड़ी में दबिश देकर टापरी से अलग-अलग ब्रांड की 315 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 88 हजार रुपए बताई गई है वहीं पुलिस ने मौके से दस हजार रुपए नकद जब्त किए है।

पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिले के चार थानों सहित पुलिस लाइन की संयुक्त टीम ने ग्राम कोड़ियाखेड़ी में दबिश देकर टापरी से रम के 14 कार्टून, देशी प्लेन मदिरा के 18 कार्टून, देशी लाल मदिर 9 लीटर और 24 लीटर बीअर बरामद की, जिसकी कुल कीमत एक लाख 88 हजार रुपए है। पुलिस ने दिलीप राजपूत उर्फ लाला बना पुत्र मांगूसिंह राजपूत, लोकेन्द्र पुत्र भंवरलाल राजपूत, लोकेन्द्र पुत्र निर्भयसिंह राजपूत, गुरु उर्फ चित्रभानसिंह पुत्र प्रभूनाथसिंह राजपूत, दौलतसिंह पुत्र मांगूसिंह राजपूत, प्रहलादसिंह पुत्र बनेसिंह राजपूत और भूपेन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत सहित अन्य तीन से चार लोगों के खिलाफ धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top