
राजगढ़, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के संजयनगर में पुराने विवाद को लेकर रविवार की रात दो भाइयों के परिवार आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के नौ लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार संजयनगर हाल मुकाम भोपाल निवासी ममता पत्नी दीपक सूर्यवंशी ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात राजेन्द्र, बसंती, मुस्कान, प्रियंका और किरण सूर्यवंशी ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं बसंती पत्नी राजेन्द्र सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर परिवार की ममता, कविता, मधू और अमनलता सूर्यवंशी ने घर में घुसकर मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 332, 115(2), 351(3), 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
