
राजगढ़,17 फरवरी (Udaipur Kiran) । माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्बोदा में जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर भाई-भांजा सहित तीन लोगों ने युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसकी सोमवार अलसुबह इलाज के दौरान झालावाड़ अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को मृतक के भाई, भांजा और एक अन्य के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम लिम्बोदा निवासी फूलचंद और उसके छोटे भाई रायसिंह में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर बीती शाम छोटे भाई रायसिंह, भांजा राधेश्याम सहित एक अन्य नाबालिग ने रास्ता रोेककर फूलसिंह के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की,जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया।मारपीट के बाद आरोपित मौके से भाग गए। फूलसिंह को गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
