राजगढ़, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । तलेन थाना क्षेत्र से शादी के बहाने ग्वालियर निवासी 25 वर्षीय महिला को तलेन लाने, जहां 90 हजार रुपए लेकर तीसरे व्यक्ति को बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को मामले में मौके से फरार तीन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्वालियर निवासी 25 वर्षीय महिला ने बताया कि पिछले सप्ताह तलेन निवासी जितेन्द्र धनगर उसे दलाल अशोकनगर निवासी युवक के जरिए शादी करने की बात कहकर तलेन लेकर आया, जहां उन्होंने पचोर निवासी सतीश से 90 हजार रुपए लिए और महिला को उसके हवाले कर दिया, जो महिला को रास नही आया तो थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 143 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
