
राजगढ़, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । कुरावर थाना क्षेत्र के खेड़ी मौहल्ले में पुराने विवाद पर आठ लोगों ने एक राय होकर युवक पर चाकू, तलवार और लोहे की राॅड से हमला कर दिया, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे चार लोग गंभीर रुप घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने रविवार को मौके से फरार आठ लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात पुराने विवाद को लेकर हाइवे स्थित ग्राम मानपुरा में खेत पर काम कर रहे हरीओम पुत्र गोपाल मीना पर आठ लोगों ने चाकू, तलवार और लोहे की राॅड से हमला कर दिया, जिससे हरीओम की मौके पर मौत हो गई। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे विश्रामसिंह, रवि, राजेश और सोनू पर भी उन्होंने हमला किया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में अरविंद पुत्र लखनलाल मीना, जितेन्द्र पुत्र रमेश मीना, बृजेश पुत्र रमेश मीना, पप्पू पुत्र रमेश मीना, धर्मेन्द्र पुत्र रमेश मीना, राकेश पुत्र लखन मीना, प्रमोद पुत्र लखन मीना और लखन मीना निवासी दोराहा जिला सीहोर के खिलाफ धारा 103(1), 109, 190, 191(1), 191 (2), 191(3), 296,115 (2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
