राजगढ़,20 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर मलावर थाना क्षेत्र में ग्राम बारवां जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल ब्यावरा में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित ग्राम बारवां जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 39 सी 3587 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक राजू (35)पुत्र प्रेमनारायण कुशवाह निवासी नरसिंहगढ़ और उसकी 30 वर्षीय पत्नी संतोषबाई को गंभीर चोटें लगी। दोनों का ब्यावरा के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281,125, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक