
राजगढ़,22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरोंज- ब्यावरा राजमार्ग पर ग्राम तलावली जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकरा गई, हादसे में 27 वर्षीय बाइक चालक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीती रात ब्यावरा-सिरोंज हाइवे पर ग्राम तलावली जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गई, हादसे में ग्राम उमरेड़ निवासी 27 वर्षीय सुमेरसिंह पुत्र रंगलाल वर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया गया है कि मवेशी से टकराने से बाइक काफी दूरी तरक घिसटती गई, जिससे युवक के सिर,मुंह और हाथों में गंभीर चोटें लगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
