Madhya Pradesh

राजगढ़ः सड़क हादसे में बाइक चालक घायल, हालत गंभीर

बाइक चालक घायल, हालत गंभीर

राजगढ़,12 मार्च (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरियाखुर्द में बुधवार सुबह टर्न लेने के दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में 60 वर्षीय बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम घोघरियाखुर्द में टर्न लेने के दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, हादसे में बाइक चालक 60 वर्षीय शंकरलाल पुत्र ओंकारनाथ तंवर गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया गया है कि व्यक्ति घर से खेत पर जा रहा था तभी गांव की पुलिया के नजदीक हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top