राजगढ़, 28दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर टोल नाका के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 35 वर्षीय युवक को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मौके से कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित टोला नाका के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रमेश (35)पुत्र नंदराम तंवर निवासी बाल्यापुरा को गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक