राजगढ़,3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में बड़गांव रोड़ पर सोमवार की रात सड़क किनारे 60 वर्षीय व्यक्ति मृतअवस्था में मिला, जिसके समीप बाइक भी पड़ी हुई मिली। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात माचलपुर-बड़गांव रोड़ पर सड़क किनारे मृतअवस्था में एक व्यक्ति मिला, जिसकी पहचान सुल्तानसिंह राठौर (60) साल निवासी नयागांव के रुप में हुई। मृतक के समीप ही उसकी बाइक मिली है, राहगीरों ने उसे माचलपुर अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित किया।व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक