Madhya Pradesh

राजगढ़ःभाजपा सभी बूथों पर झंडा फहराकर मनाएगी स्थापना दिवस

झंडा फहराकर मनाएगी स्थापना दिवस

राजगढ़, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने शनिवार को रेस्टहाउस ब्यावरा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर जिले के सभी मंडलों में बैठकें आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सासंद,मंत्री व विधायकगण एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनके मार्गदर्शन में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रुपरेखा तैयार गई है। भाजपा 6 अप्रैल रविवार को स्थापना दिवस मनाएगी, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाएगा साथ ही कार्यालय पर आर्कषक साज-सज्जा कर मिठाई वितरित की जाएगी।

जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि 6-7 अप्रैल को बूथ स्तर, 8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर भाजपा की चुनावी सफलता, संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन, प्रधानमंत्री के रुप में नरेन्द्र मोदी के साथ भारत की विकसित यात्रा जैसे विषयों को लेकर नए प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 7-12 अप्रैल के बीच जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष बस्ती चलो अभियान के तहत दिन में आठ घंटे बस्ती का दौरा, मंदिर, अस्पताल, स्कूल व गलियों में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे। इस दौरान 10 लाभार्थिओं से मिलकर बातचीत करेंगे साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र,स्कूल,पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत कार्यालय का दौरा करेंगे। 14 अप्रैल को जिले के 1388 बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलबर यादव, जिला महामंत्री अमित शर्मा, कार्यक्रम के जिला संयोजक जगदीश पंवार, जिला मीडिया प्रभारी आनंद त्रिपाठी, सह मीडिया प्रभारी जगदीश दास, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी रवि बडोने, मंडल अध्यक्ष राजू यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top