
राजगढ़,24 मार्च (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम देवलीखुर्द में सोमवार दोपहर पीपल की पूजा करने गई मां के साथ चार वर्षीय बच्ची और 10-12 महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम देवलीखुर्द में अपनी मां के साथ पीपल की पूजा करने गई चार वर्षीय वेदिका शर्मा और 10-12 महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें वेदिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन बच्ची काे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं घायल महिलाएं इलाज के लिए अस्पताल नही पहुंची।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
