Madhya Pradesh

राजगढ़ःबजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा, त्रिशूल देकर दिलवाई दीक्षा  

शौर्य यात्रा, त्रिशूल देकर दिलवाई दीक्षा

राजगढ़, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बजरंग दल प्रतिवर्ष शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में सभी जिलों में शौर्य यात्रा का आयोजन करता है। नरसिंहगढ़ में रविवार को जिला स्तरीय शौर्य यात्रा निकाली गई, जो क्लब ग्राउंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गाें से होती हुई पुनःक्लब ग्राउंड पहुंची। यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया। संचलन के पूर्व कार्यकर्ताओं को त्रिशूल देकर दीक्षा दिलवाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंगदल प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दू समाज को जागृत करने के लिए शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली जाती है साथ ही उन्होंने गीता जयंती से जुड़े शौर्य के प्रसंगों का वर्णन किया। मुख्य वक्ता सुडेले के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को त्रिशूल देकर दीक्षा दिलवाई गई। शौर्य यात्रा नगर के स्टेडियम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुई पुनः क्लब ग्राउंड पहुंची। यात्रा का जगह-जगह सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया।

कार्यक्रम में श्री 1008 कृष्णापुरी जी महाराज के आशीष वचन प्राप्त हुए। इस मौके पर संत रामदासजी महाराज, विभाग मंत्री कपिल शर्मा, विभाग संयोजक राजू मीणा, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला मंत्री हर्ष तोमर सहित जिला एवं प्रखंडों के बजरंगदल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत जिला संयोजक नितेश पुष्पद के द्वारा बजरंगदल कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top