राजगढ़, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । बाबा खाटू श्यामजी के नवनिर्मित मंदिर में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तहत रविवार को ब्यावरा नगर मेें भव्य चल समारोह निकाला गया इसके साथ ही पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। चल समारोह ब्यावरा नगर के राजगढ़ रोड़ स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरु हुआ जो मैन मार्केट, सुभाष चैक, एबी रोड़ से होता हुआ अरन्या पुल स्थित बाबा खाटू श्यामजी मंदिर पहुंचा। इस दौरान बाबा खाटू श्यामजी ने नगर भ्रमण किया, नगर में जगह-जगह श्रद्वालुओं ने बाबा श्यामजी का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत कर पूजा-अर्चना की।
चल समारोह में डीजे और ढ़ोल- ढ़माकों की धुन पर भक्तजन जमकर थिरके और उत्साह पूर्वक शामिल हुए। बाबा खाटू श्यामजी के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आठ फरवरी तक आयोजित होगा जिस दिन बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। चल समारोह का नगर के सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा, जलपान के साथ स्वागत किया। नवनिर्मित मंदिर में बाबा खाटू श्यामजी के साथ सालासर बालाजी की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। सोमवार 3 फरवरी को अग्नि स्थापना एवं देव आव्हान किया जाएगा और आठ फरवरी को बाबा खाटू श्यामजी के प्रथम दर्शन व महाप्रसादी का वितरण होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक