Madhya Pradesh

राजगढ़ः बाबा खाटू श्यामजी ने दिया श्रद्वालुओं को दर्शन

श्रद्वालुओं को दर्शन, ग्रहण की महाप्रसादी

राजगढ़, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । ब्यावरा नगर में हाइवे स्थित अरन्या पुल के समीप नवनिर्मित मंदिर में शनिवार को बाबा खाटू श्यामजी ने श्रद्वालुओं को प्रथम दर्शन दिए, इसके पहले महायज्ञ की पूर्णाहूति एवं प्राणप्रतिष्ठा की गई। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा,भक्तों ने दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण की। बतादें कि यहां राजस्थान के बाबा खाटू की तर्ज पर मंदिर का निर्माण कराया गया है। बाबा खाटू श्यामजी की प्रतिमा से लेकर मंदिर की नक्काशी हूबहू राजस्थान के बाबा खाटू की तरह है।

नवनिर्मित खाटू श्यामजी मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के लिए 2 फरवरी से पांच दिवसीय आयोजन किया गया। महायज्ञ की पूर्णाहूति के बाद बाबा खाटू श्याजी के प्रथम दर्शन का सौभाग्य भक्तों को मिला। पांच दिवसीय आयोजन में वैदिक पद्वति से बाबा खाटू श्यामजी, सालासर बालाजी, शिवलिंग और भैरवनाथ की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गई। महाआरती के बाद बाबा खाटू श्यामजी को छप्पन भोग लगाया गया।

परिसर में स्थापित हरसिद्वी माता मंदिर का जीणोंद्वार भी किया गया। बाबा खाटू श्यामजी के मंदिर में विराजमान होने की खुशी में देर रात्रि तक आतिशबाजी की गई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने भव्य आयोजन के साक्षी बनने एवं सहयोग करने के लिए प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सामाजिक, धार्मिक, सेवा संगठन, मीडियाबंधु एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top