राजगढ़, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाइवे-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर सीएम डाॅ मोहन यादव के काफिले में शामिल फाॅरच्यूनर कार से आटो टकरा गया। हादसे के बाद कार साइड में उतर गई वहीं आटो में सवार एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें प्रभारी कलेक्टर महीप किशोर तेजस्वी और एसपी आदित्य मिश्रा ने सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
सीएम डाॅ. मोहन यादव का काफिला भोपाल से शाजापुर जा रहा था तभी सारंगपुर थाना क्षेत्र में काफिले में शामिल फाॅरच्यूनर कार क्रमांक एमपी 03 ए 9504 एक आटो से टकरा गई, हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क से नीचे खेत में उतर गई वहीं आटो में सवार आरिफ, उसकी पत्नी और 13 वर्षीय आमिन को चोटें लगी, जिसमें बच्चे को कमर और पेट में चोटें लगी है। सीएम के काफिले के साथ प्रभारी कलेक्टर और एसपी चल रहे थे, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, साथ ही बेहतर उपचार के निर्देश दिए। सीएम डाॅ.मोहन यादव ने प्रभारी कलेक्टर महीपकिशोर तेजस्वी से हादसे में घायल परिवार की स्वास्थ्य की जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की बात कही।
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक तोमर