
राजगढ़, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में मोहनपुरा डेम रोड़ के नजदीक शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार आटो और बाइक आपस में टकराकर पलट गए, हादसे में आटो व बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित मोहनपुरा डेम रोड़ के नजदीक ब्यावरा तरफ से जा रहा तेज रफ्तार आटो व मोहनपुरा डेम तरफ से जा रही बाइक आपस में टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आटो चालक जगदीश(40)पुत्र मांगीलाल तंवर निवासी राजलीबे और बाइक चालक मोतीलाल(60)पुत्र पन्नालाल दांगी निवासी कालीतलाई घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से दोनों घायल को चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि आटो चालक ब्यावरा से सब्जी भरकर राजगढ़ जा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
