राजगढ़,30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । करनवास थाना क्षेत्र में जमीन विवाद काे लेकर परिवार के ही लोगों ने मां-बेटी सहित तीन पर पाइप व लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें मां-बेटी को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने सोमवार को दो भाईयों सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार करनवास निवासी अंतरबाई (45) पत्नी धीरप यादव ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती शाम जेठ के लड़के गब्बर उर्फ कुलदीप पुत्र महेश यादव, विशाल और जेठानी भगवतीबाई ने कास्ता के पाइप, लाठी और बीअर की बोतल से हमला कर दिया। जिसमें अंतरबाई, उसकी बेटी अनुराधा (22) और भतीजे हर्षित को चोटें लगी। मारपीट में गंभीर रुप से घायल मां-बेटी का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक