राजगढ़,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीदाता स्थित तालाब में डूबे युवक का शव शनिवार सुबह 44 घंटे की मशक्कत के बाद 25 फीट अधिक गहरे पानी में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम शिकारपुर जिला शाहजहांपुर उप्र.निवासी राज (20) पुत्र रामचंद्र प्रजापति अपने दोस्तों के साथ ग्राम जोगीदाता स्थित मुरम के खदान में भरे पानी में नहाने गया था तभी वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों के द्वारा लगातार उसकी तलाश की गई, जिसमें 44 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव 25 फीट से अधिक गहरे पानी में मिला। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक चार माह पहले ही अपने गांव से जोगीदाता स्थित संगम आॅर्गेनिक इंटरप्राइजेज पर काम करने के वास्ते आया था और वह समीपस्थ मुरम की खदान में भरे पानी में दोस्तों के साथ नहाने गया था तभी वह गहरे पानी में डूब गया, जिसकी मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक / नेहा पांडे