Madhya Pradesh

राजगढ़ः घरेलु गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई 

वाहनों में गैर भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई

राजगढ़, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । माचलपुर व जीरापुर थाना पुलिस टीम द्वारा वाहनों में अवैध रुप से ज्वलनशील गैस भरकर आमजनों की जान को खतरे में डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, साथ ही मौके से भरे हुए एचपी व इंडेन गैस सिलेंडर, रिफलिंग मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की।

थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई ने शनिवार को बताया कि कस्बा में घरेलु गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध गैस भरने वाले अशोक पुत्र बापूलाल मालवीय व नरेन्द्र शर्मा निवासी माचलपुर को पकड़ा और उनके कब्जे से 2 विधुत मोटर, एक बाइक, एक डिलीटल तौल कांटा व 14 एचपी कंपनी की भरी हुई गैस टंकिया जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 78 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपित अशोक मालवीय, नरेन्द्र शर्मा के खिलाफ 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं गोघटपुर कस्बा में दबिश देकर ईश्वर पुत्र प्रभुलाल राठौर के कब्जे से 3 विद्युत मोटर, एक तौलकांटा, 2 भरी व पांच खाली गैस की टंकी जब्त की, जिसकी कीमत 45 हजार 500 रुपए है। उधर जीरापुर थाना पुलिस टीम ने सिरपोई काॅलोनी में दबिश देकर छोटूलाल बंजारा के कब्जे से इंडेन कंपनी के 3 भरे व 7 खाली सिलेंडर, एक रिफलिंग मशीन जब्त की। वहीं गायत्री मंदिर के पीछे से दबिश देकर राजू बरेठा को पकड़ा और उसके कब्जे से 10 गैस सिलेंडर जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान माचलपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई, जीरापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार गोलिया, एसआई अजय यादव, एएसआई प्रकाश भिलाला, प्रआर. श्रीकांत शुक्ला, मिथुन जाट, जमुना प्रसाद, आर. पप्पू दांगी, धनराज राठौर, गोविंद जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top