राजगढ़,6 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । छापीहेड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी के मामले में पांच साल से फरार पांच हजार के इनामी आरोपित को राजस्थान के सिटीजन ट्रांसपोर्ट से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी सुनील केवट ने शुक्रवार को बताया कि 2019 में मुबीन (42) पुत्र इस्लामखां निवासी शास्त्रीनगर पानीपत हरियाणा के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, आरोपित घटनादिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर भवानीमंडी राजस्थान के सिटीजन ट्रांसपोर्ट से आरोपित मुबीनखां को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी सुनील केवट, एएसआई दिलीप राय, आर.विवेक पाटिल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक