
राजगढ़,17 फरवरी (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले दूध लेने गई 13 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलकार गौशाला में ले जाने और उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपित को ग्राम जलालपुरा जोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी शिवचरण यादव ने सोमवार को बताया कि 15 फरवरी को कालीपीठ निवासी 13 वर्षीय बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बीती देर शाम बच्ची दूध ले गई थी तभी जितेन्द्र पुत्र रतनलाल वर्मा उसे बहला-फुसलाकर गौशाला में ले गया, जहां जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 87, 61(1), 65(1), 351(3) बीएनएस, पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जलालपुरा जोड़ के समीप से दबिश देकर आरोपित जितेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार किया जो गुजरात भागने की फिराक में था। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवचरण यादव, एएसआई विजय सैनी, प्रआर.मुकेश पवैया, माखन, बालिष्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
