Madhya Pradesh

राजगढ़ः नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

लाखों की ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वेअरहाउस काॅरपोरेशन लिमिटेड में प्रबंधक की नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए आरोपित को रिमांड पर लिया गया है। थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने रविवार को बताया कि शहीद काॅलोनी ब्यावरा निवासी शिवानी गांधी पत्नी सुमित श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज की, कुछ दिनों पहले अमित पुत्र धनलाल चंद्रोल निवासी खिलचीपुर ने वेअरहाउस काॅरपोरेशन लिमिटेड भोपाल में प्रबंधक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए लिए, यह राशि नकद व आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से की गई।

प्रमाणीकरण के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित अमित चंद्रोल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया साथ ही पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है,आरोपित से और भी मामलों में पूछताछ की जा रही है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी बलात्कार, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराध दर्ज किए गए है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top