
राजगढ़, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़कोरा में खेत से ट्रेक्टर-ट्राॅली में गेहूं भरकर लेकर जा रहा युवक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ट्रेक्टर-ट्राॅली पलटने से युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम ढ़कोरा निवासी मोतीलाल पुत्र बीरमलाल दांगी खेत से ट्रेक्टर-ट्राॅली में गेहूं भरकर गांव तरफ लौट रहा था तभी नाला के समीप ट्रेक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई और युवक ट्राॅली व किनारे पर लगे पेड़ के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
