राजगढ़, 4 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुरा में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति पर बुधवार सुबह खेत पर काम करने के दौरान जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रेमपुरा निवासी मदनलाल (45) पुत्र कंवरलाल तंवर खेत पर काम कर रहा था तभी जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक