
राजगढ़,1 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर शिमला होटल के समीप आगरा से सारंगपुर तरफ जा रहे आयशर ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर वाहन चालक ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार आगरा से सारंगपुर क्षेत्र में संतरा भरने जा रहे आयशर ट्रक में सारंगपुर से छह किलोमीटर पहले शिमला होटल के समीप आग लग गई। आग की लपटों को देखकर चालक ने वाहन से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। भीषण आग से ट्रक पूरी तरह जल गया, जिसमें लाखों का नुकसान होना बताया गया है। आग किन कारणों के चलते लगी,इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। आग की बजह शाॅर्ट-सर्किट होना बताई जा रही है।पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
