Madhya Pradesh

राजगढ़ःसंदिग्ध के घर से चोरी के 60 लाख के आभूषण बरामद

60 लाख के आभूषण बरामद

राजगढ़,25 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बोड़ा थाना और पंजाब पुलिस टीम द्वारा चोरी के एक प्रकरण में ग्राम हुलखेड़ी में दबिश दी गई, जहां संदिग्धों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस की सख्त कार्रवाई देखते हुए आरोपित मौके से फरार हो गए, पुलिस ने संदिग्ध के घर से 60 लाख रुपए कीमती चोरी के गहने जब्त किए।

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पंजाब के भटिंडा में हुई चोरी के प्रकरण में पंजाब पुलिस टीम के साथ बोड़ा थाना पुलिस टीम ने संदिग्ध सोनू पुत्र गोकुलप्रसाद सांसी, रवि पुत्र कुमेरसिंह सांसी की तलाश में ग्राम हुलखेड़ी में दबिश दी। इस दौरान संदिग्ध सहित परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई, पुलिस की सख्त कार्रवाई को देखते हुए आरोपित मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध सोनू के घर से तलाशी के दौरान प्लास्टिक के डिब्बे में रखे करीब 700 ग्राम बजनी सोने-चांदी के गहने जब्त किए, जिसकी कीमत साठ लाख रुपए है। मौके पर वैध कागजात नही मिलने पर जेवरात को धारा 35(1/2) बीएनएस के तहत जब्त किया गया। पुलिस ने अभद्रता करने वाले सोनू पुत्र गोकुलप्रसाद सांसी, रवि उर्फ काला पुत्र कुमेरसिंह सांसी, हीना पत्नी सोनू सांसी, कलावती पत्नी बनवारी सांसी के खिलाफ धारा 296, 132, 191(2), 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। कार्रवाई के दौरान पंजाब पुलिस टीम के एएसआई जगजीरसिंह, हरमनजीत, प्रआर.करनसिंह, आर.गुरप्रीत, अवतारसिंह सहित बोड़ा थाना पुलिस टीम मौजूद रही

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top