राजगढ़, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । खिलचीपुर थाना सहित जिले की विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर दो सप्ताह पूर्व खिलचीपुर क्षेत्र से फर्जी ट्रक, फर्जी ट्रांसपोर्ट, फर्जी सिम सहित अन्य फर्जी दस्तावेजों के जरिए 425 क्विंटल मक्का चोरी करने के मामले में 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल फोन के जरिए शातिराना तरीके से चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने में जिले की छह पुलिस टीम ने 4100 किलोमीटर का सफर और 575 सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने शनिवार को खिलचीपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 21 दिसम्बर को ओम गुप्ता निवासी खिलचीपुर ने शिकायत दर्ज की, फर्जी दस्ताबेज, ट्राॅला, चेसिस नंबर की धुंधली फोटो भेजकर अज्ञात बदमाश 425 क्विंटल मक्का चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने राजस्थान सहित अन्य क्षेत्रों में पतारसी शुरु की, पुलिस टीम ने 4100 किलोमीटर का सफर तय किया साथ ही 525 सीसीटीव्ही.केमरों की मदद से गिरोह के मुख्य सरगना हनुमान (33)पुत्र महावीरप्रसाद साहू निवासी गावड़ी जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने गिरोह के महावीर(40)पुत्र भेरुलाल कलाल निवासी धनेश्वर जिला बंूदी, कन्हैयालाल (45)पुत्र राधाकिशन गुर्जर निवासी करोंदी जिला बूंदी, लक्ष्मण (35)पुत्र श्रवण गुर्जर, कालूलाल (40)पुत्र तीडूलाल निवासी धनेश्वर जिला बूंदी, चेतराम (27)पुत्र शंकरलाल गुर्जर निवासी सुकपुरा जिला बूंदी और हरलाल (35)पुत्र रामेश्वर गुर्जर दरौली थाना हिंडौली जिला बूंदी को गिरफ्तार किया। मुख्य सरगना हनुमान साहू के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बलात्कार, धोखाधड़ी, छेड़छाड़, चोरी, मारपीट सहित अन्य संगीन अपराध दर्ज किए गए है। एएसपी आलोक शर्मा, एसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई के दौरान खिलचीपुर थानाप्रभारी विवेक शर्मा, एसआई विष्णू मीना, अजय यादव, जितेन्द्र अजनारे, प्रआर.दिलीप निगम, संमदरसिंह, दुष्यंत शर्मा, शशांक यादव, कुलदीप कुंभकार, आर.कमल, राजीव, सुनील, हरीओम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक