Madhya Pradesh

राजगढ़ः कंजर समुदाय के 24 लोगों ने समर्पण कर कानून पालन करने का लिया संकल्प

कानून पालन करने का लिया संकल्प

राजगढ़, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के करनवास थाना क्षेत्र स्थित दूधी गांव के कंजर समुदाय के 24 लोगों ने शुक्रवार को शहर ब्यावरा थाना में स्वयं उपस्थित होकर अपराध न करने साथ ही अवैध शराब बेचने का धंधा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का संकल्प लिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने इन लोगों को हर तरह की मदद करने का भरोसा दिलाया। पुलिस की पहल पर स्वयं की इच्छा से समर्पण करने आए लोगों ने सम्मान के साथ जीवन बिताने की बात कही।

एसपी मिश्रा ने इस कदम की सराहाना करते हुए कहा कि इन लोगों ने पुलिस पर भरोसा जताया तो पुलिस भी इन लोगों को हर तरह की मदद करने का भरोसा दिलाती है। समुदाय में जो पढ़े-लिखे लोग है उन्हें कार्यालय में मार्च माह से प्रारंभ होने जा रही जनसुनवाई में कम्प्यूटर से आवेदन टाइप कार्य करने का कार्य दिया जाएगा। इस कार्य में समुदाय के नागेश और बेटी मुस्कान को सेवाएं देने की बात कही गई।

एसपी मिश्रा ने बताया कि पिछले तीन-चार सालों में इन लोगों पर अवैध शराब बेचने के जो प्रकरण पंजीबद्व किए गए है,उन प्रकरणों के निराकरण की पहल की जाएगी, जिससे समुदाय के लोगों में छापामारी व गिरफ्तारी का जो भय सताता है उससे निजात मिल सकेगी। इस मौके पर दूधी गांव के महेश गुदेन ने जमीन डूब क्षेत्र में आने की बात कही तो एसपी ने उन्हें मुआवजा के लिए मदद करने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि इन 24 लोगों की पहल गांव को नई दिशा दे सकती है।

दूधी गांव के सुरेशकुमार गुदेन ने बताया कि पहले गांव के अधिकांश लोग अवैध शराब का धंधा करते थे लेकिन गांव के समीप राधास्वामी सत्संग केन्द्र के निर्माण के बाद गांव के लोगों का जीवन बदल गया। अब गांव के तीन सौ से अधिक लोग सत्संग केन्द्र से जुड़कर सेवाएं दे रहे है, जिससे उनके जीवन के उद्देश्य में बदलाव हुआ है। अवैध शराब का धंधा कर रहे लोग समाज की मुख्यधारा से दूर थे जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा था। पुलिस की इस पहल से गांव के लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और शासन की योजनाओं से लाभान्वित होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top