Madhya Pradesh

राजगढ़ः ट्रक से कू्ररतापूर्वक भरे 16 गौवंश जब्त, पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपित

16 गौवंश जब्त, आरोपित फरार

राजगढ़, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने गश्त ड्यूटी के दौरान गणेशपुरा सौलर प्लांट के समीप से अशोक लीलेंड ट्रक को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में निर्दयता पूर्वक भरे 16 गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जबकि पुलिस को चकमा देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गौवंश अधिनियम, मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती ने सोमवार को बताया कि बीती रात गश्त ड्यूटी के दौरान गणेशपुरा सौलर प्लांट के समीप से दबिश देकर अशोक लीलेंड ट्रक क्रमांक एमपी 42 जेड़डी 6775 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे 16 गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर हनुमान मंदिर संकटमोचन गौशाला राजगढ़ में सुरक्षित छोड़ा गया। पुलिस को देखकर वाहन चालक सहित अन्य आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 12 लाख 80 हजार रुपए का मशरुका बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पशुओं के प्रति कू्ररता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)घ, मप्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 9, मोटरयान अधिनियम की धारा 66/192 के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एसआई मनमोहनसिंह, प्रआर.सतीश भिलाला, नरेन्द्र सैनी, जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top