
राजगढ़, 10 मई (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 डांडियावाड़ी स्थित सूने घर से शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर अल्मारी में रखे 15 लाख रुपये कीमती सोने के आभूषण और चार लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने शनिवार को मौका-मुआयना कर मामले में पड़ताल शुरु की साथ ही अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 डांडियावाड़ी निवासी शाकिर (42)पुत्र समसुद्दीन खां ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और गोदरेज का लाॅक तोड़कर सोने का हार, अंगूठी, मंगलसूत्र, बाली, टाॅप्स, लोंग, चार लाख नकद चोरी कर ले गए,जिनकी कुल कीमत 19 लाख रुपये है। बताया गया है कि ससुराल पक्ष के लोग हज यात्रा के लिए जा रहे थे, जिनसे शाकिरखां परिवार सहित मिलने गया था, शनिवार सुबह देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डाॅग स्क्वाॅड की मदद से पड़ताल शुरु की। मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4),305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
