
राजगढ़,29 मार्च (Udaipur Kiran) । भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुर्गापुरा जोड़ के नजदीक सड़क किनारे बने मकान से 14 पेटी अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 49 हजार रुपए बताई गई है। वहीं, मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में थानाप्रभारी रजनेश सिरोठिया ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम दुर्गापुरा जोड़ के नजदीक सड़क किनारे बने मकान से 14 पेटी कुल 126 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 49 हजार रुपए है। पुलिस ने मौके से रमेश पुत्र बंशीलाल तंवर निवासी डूंगरगांव राजस्थान हाल खीमापुरी को गिरफ्तार किया, जो जब्त शराब से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रजनेश सिरोठिया, एएसआई कैलाश दांगी, प्रआर.जयप्रकाश चक्रवर्ती, रामगोपाल दांगी, आर.विनोद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
