राजगढ़,23 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार दोपहर अलग-अलग जगहों से दबिश देकर 11 लोगों को जुआ-सट्टा खेलते हुए पकड़ा और उनके कब्जे से पांच हजार 500 रुपए नकद, ताश के पत्ते व सट्टा उपकरण जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सट्टा-जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया।
थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शहर के अलग- अलग जगह से दबिश देकर जुआ-सट्टा खेलते हुए 11 लोगों को पकड़ा, जिनमें अरविंद हरिजन, राहुल नाथ, महेन्द्र राजपूत, मुस्तफा मौहम्मद, मनीष, मोहन मेवाड़ा, कालू मेवाड़ा, विनोद जाट और बालू गुप्ता शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच हजार 500 रुपए नकद, ताश पत्ते व सट्टा उपकरण जब्त किए। पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ 4 क सट्टा एक्ट, पांच आरोपितों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट साथ ही सभी आरोपितों के खिलाफ 170 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई राकेश दामले, छत्रपालसिंह, प्रआर.गजराजसिंह, हेमराज, नरेन्द्र, प्रदीप, संदीप, रामदीन धाकड़ सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक