Madhya Pradesh

रग्बी फुटबाल एसोसिएशन : मध्य प्रदेश की विशेष साधारण सभा में राजेश सिंह कुशवाह प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित

रग्बी फुटबाल एसोसिएशन - मध्य प्रदेश की विशेष साधारण सभा में राजेश सिंह कुशवाह प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित

उज्जैन, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्य प्रदेश की विशेष साधारण सभा का आयोजन आज होटल अथर्व उज्जैन में प्रदेश अध्यक्ष आनंद पंड्या की अध्यक्षता में किया गया जिसमें संपन्न निर्वाचन में श्री राजेश सिंह कुशवाह कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय को निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।

यह जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव श्री अबरार एहमद शेख ने बताया कि विशेष आमसभा में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्य प्रदेश की वर्ष भर की गतिविधियों के संबंध में एवं वर्ष भर में होने वाले विभिन्न सब जूनियर, जूनियर व सीनियर गर्ल्स एवं बॉयज चैंपियनशिप के आयोजनों के साथ अनेक महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आनंद पंड्या ने श्री कुशवाह के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन विभिन्न जिलों से उपस्थित पदाधिकारी एवं बोर्ड सदस्यों के करने पर राजेश सिंह कुशवाह को प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष का उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पुष्प माला पहनाकर बधाई दी गई।

साधारण सभा को निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित किया दोनों ने ही रग्बी को प्रदेश में उच्च शिखर पर पहुंचाने एवं खिलाड़ियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया विशेष साधारण सभा में उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, खंडवा, बैतूल, रतलाम, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, मंदसौर, खरगोन, सीहोर, रायसेन आदि जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । सभा का संचालन प्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने किया एवं आभार पंकज जैन ने व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top