Jammu & Kashmir

सचिवालय के आगे से गुजरने वाले शालामार-डोगरा हाल रोड को खोला जाए: राजेश केसरी

जम्मू, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर अध्यक्ष राजेश केसरी की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता की गई जिसमें 3 तारीख को असेंबली लगने पर केसरी द्वारा सरकार से मांग की गई की शालामार जो डोगरा हाल से रास्ता जाता है उसे रास्ते को सचिवालय के बाहर से खोल देना चाहिए। यह काफी देर से लोगों की मांग थी क्योंकि इससे व्यापारियों को अथवा डोगरा हाल रेहड़ी एक्सचेंज रोड इन महलों को शाला मर जाने से बड़ी परेशानी रहती है क्योंकि अगर यह रास्ता बंद करते हैं और इनको घूम कर जाना पड़ता है जिससे कि ट्रैफिक और बढ़ती है। दूसरी साइड में अगर यह रास्ता खुला हो तो लोगों को काफी सुविधा रहती है हम सरकार से चाहते हैं की बड़ी गाड़ियां ना जाने दे। टू व्हीलर काे इस रोड से जाने देने चाहिए और खास तौर पर जो लोग मंदिर जाते हैं मंदिर जाने वालों को जो है वहां से जाने देना चाहिए ताकि लोग पूजा अर्चना के लिए सुबह-सुबह मंदिर जा सके क्योंकि सिक्योरिटी की वजह से वहां पर लोगों को सुबह मंदिर जाने से भी रोक जाता है जिससे लोगों को बड़ी आसुविधा होती है ।

उन्हाेंने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द सेक्रेटेरिएट के शालामर वाला रोड काे खोल देना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके और दूसरी ओर और जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा बिजली की 200 यूनिट फ्री भी जल्द से जल्द करनी चाहिए अथवा नशे के लिए भी असेंबली में बोलना चाहिए कि जिस प्रकार इस वक्त हेराेइन आदि का सेवन युवा पीढ़ी कर रही है उसे पर भी कोई ना कोई ऐसा कानून बनना चाहिए क्योंकि पुलिस जब उनको पड़ती है तो कानून ढीला होने की वजह से जमानत करवा लेते हैं और यह जल्द बाहर आ जाते हैं । उसके लिए एक सख्त कानून बनना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार और ज्यादा सख्त कानून बनाए ताकि इस चीज से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके । इस मौके पर राज्य उप प्रमुख बलवीर कुमार बलवंत फौजी राजकुमार बाबा संजीव शर्मा देवी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top