Uttar Pradesh

आठ  वर्षों में सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी : राजेश गौतम

बोलते हुए राजेश गौतम

सुल्तानपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश ने पिछले 8 वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और समग्र विकास की नई गाथा लिखी है।यूपी सरकार विकास पथ पर अग्रसर है।जनता की कसौटी पर सरकार खरी उतरी है।सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को समाजवादी पार्टी के माफिया राज, अराजकता और पिछड़ेपन से मुक्त किया है।आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है।यूपी ने बुनियादी ढांचे, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती- किसानी, गरीब व किसान कल्याण में नए मानदंड स्थापित किए हैं।

यह बातें कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने बुधवार को कादीपुर ब्लाक सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की 8 साल की उपलब्धियां भी गिनाई।कहा मैंने कादीपुर का चौतरफा विकास किया है।कादीपुर को उत्तम विधानसभा का दर्जा दिलाया।उन्होंने पालिटेक्निक काॅलेज, नवोदय विद्यालय,नये बस अड्डे, अग्नि शमन केन्द्र व कोरोना काल में आक्सीजन प्लांट की स्थापना की चर्चा की।यह भी कहा कि सैकड़ों किलोमीटर की सड़कों का जाल बिछाया गया है।उन्होंने कादीपुर- अखंडनगर मार्ग को डबल लेन बनाना, धोपाप मार्ग, करौंदीकलां – रवनिया मार्ग, दोस्तपुर- कामतागंज- नेमपुर घाट मार्ग, डेवाढ घाट पर करोड़ों रुपए से नवीन सेतु निर्माण की उपलब्धियां गिनाई।

उन्होंने कहा कि अभी कई कार्यो दोस्तपुर मुड़िला सुरापुर मार्ग व दोस्तपुर कादीपुर चांदा मार्ग का चौड़ीकरण, बिजेथुआ धाम में कोरीडोर का निर्माण,सूरापुर को नगर पंचायत बनाने का तोहफा योगी सरकार से जल्द मिलने वाला है।विधायक राजेश गौतम व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने इसके पहले विकासखण्ड परिसर में लगे लाभार्थी मेलें व प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन किया।मेले में मंच का संचालन श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार वार्ता में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य घनश्याम चौहान,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, मनोज मौर्या व राजित राम, श्रवण मिश्रा व भूपेन्द्र पाठक आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top