HimachalPradesh

राजेश धर्माणी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, सड़क परियोजनाओं पर चर्चा

शिमला, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान हुई बैठक में प्रदेश में सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों और लंबित सड़क परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन आधारित बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए रोपवे आधारित परियोजनाओं को बढ़ावा देना आवश्यक है। इस दौरान लुहणू से बेरी-दरोला तक पुल निर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

मंत्री धर्माणी ने राज्य में स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्गों और रोपवे परियोजनाओं के लिए उदार वित्तीय सहयोग प्रदान करने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। बैठक में प्रदेश के आर्थिक विकास और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचना और सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top