हमीरपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने मित्रों और उनके परिवार के सदस्यों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों में बदलाव कर रहे हैं। आज हमीरपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर की नियुक्ति के लिए विशेष नियम तैयार किए गए जो पहले किसी मेडिकल कॉलेज में लागू नहीं हुए। उन्होंने इसे प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा करार दिया।
राणा ने भोरंज के विधायक पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पेट्रोल पंप के नाम पर लिए गए 27 लाख के लोन को मात्र 15 लाख देकर माफ करवाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान जारी ऑडियो क्लिप में सम्मिलित व्यक्तियों पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
भोटा चैरिटेबल अस्पताल पर चर्चा करते हुए राणा ने कहा कि सरकार दो करोड़ से अधिक जीएसटी वसूल रही है, जिससे अस्पताल संचालन मुश्किल हो गया है। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार तुरंत स्पेशल ऑडियंस लाकर अस्पताल की जमीन ट्रस्ट की सहयोगी संस्था को हस्तांतरित करे ताकि जनता को इलाज की सुविधा मिलती रहे।
इस मौके पर भाजपा सुजानपुर मंडल अध्यक्ष डॉ. विक्रम राणा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, और जिला परिषद सदस्य पवन कुमार भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा