Delhi

राजेंद्र नगर से विधायक एवं आआपा उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

राजेंद्र नगर से आम आमदी पार्टी से विधायक दुर्गेश पाठक ने की प्रेस वार्ता

नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजेंद्र नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का शनिवार काे रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पहली बार मैंने विधानसभा में मोहल्ला सभा शुरू की, जिसमें लोगों की शिकायतें सुनी जाती हैं। आज इस मोहल्ला सभा से करीब 20 हजार लोग जुड़े हैं। अब तक हमें 27,336 शिकायतें मिलीं और इसमें से हमने 25,302 का निपटारा करा दिया है। इसके अलावा, राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कें बनवा दी गई हैं। कई कॉलोनियों में सुंदर प्रवेश द्वार बनवाए हैं। पांच हजार सीसीटीवी और 7 हजार स्ट्रीट लाइट्स भी लगवाई हैं। 16 नए बूम बैरियर लगावाए और झुग्गियों में टॉयलेट का इंतजाम कराया।

उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य राजेंद्र नगर विधानसभा को पूरी दिल्ली के लिए मॉडल बनाना है। इस संबंध में सोमवार से मैं लोगों को विजन डॉक्यूमेंट देना शुरू करूंगा।

उन्होंने कहा कि हफ्ते में 6 दिन सुबह 9ः30 बजे से शाम 5 बजे तक मेरा ऑफिस खुला रहता है। वहां पर भी लोगों की शिकायतें ली जाती हैं। हेल्पलाइन नंबर से भी शिकायत लेते हैं। कई बार मुझे और हमारे कार्यकर्ताओं को भी फोन आते हैं। उन शिकायतों को दर्ज करके उनका समाधान किया जाता है। अब तक हमारे पास 27,336 शिकायतें आईं और 25,302 शिकायतों का हमने समाधान किया। हमने करीब 93-94 प्रतिशत से ऊपर शिकायतों काे हल किया।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा में पीडब्ल्यूडी की सारी सड़कें पूरी तरह से बन चुकी हैं। पिछले दो साल में 632 नई सड़कों का निर्माण हुआ है। इंदरपुरी हॉल्ट की एक बहुत बड़ी समस्या थी, जिसके तहत एक फुटओवर ब्रिज बनना था। हमने एमसीडी से जमीन दिलाकर उस फुटओवर ब्रिज को बनाने का काम शुरू किया। वहीं कई कॉलोनियों में नए और खूबसूरत प्रवेश द्वार बनवाए हैं।

पाठक ने कहा कि पूरी विधानसभा में 5 हजार नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज राजेंद्र नगर विधानसभा का 80 से 82 प्रतिशत हिस्सा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। कहीं कोई घटना होने पर सब उसमें कैद हो जाता है और बाद में वह फुटेज पुलिस को देकर उस पर कार्रवाई कराई जाती है। 16 नए बूम बैरियर्स बनवाए और कुछ नए दरवाजे भी लगवाए। लगभग 7 हजार नई स्ट्रीट लाइट लगाई गईं। राजेंद्र नगर में 234 पार्क हैं, जहां लाइट की काफी कमी थी। कई पार्कों में लाइट ही नहीं थी। वहां स्ट्रीट लाइट लगवाई। पूरे विधानसभा में 20 नए हाई मास्क लाइट्स भी लगवाए। लोहा मंडी में करीब 50 साल बाद सीवर लाइन बदली गई है। इसके अलावा कई इलाकों में सीवर की लाइन बदली गई। कई जेजे क्लस्टर में टॉयलेट खराब हो गए थे या नए टॉयलेट की जरूरत थी, वहां हमने चार नए टॉयलेट सेट रखवाए, जिनमें 40, 25 या 45 टॉयलेट थे और पुराने 15 टॉयलेट को भी हमने रेनोवेट करवाया है।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमारी विधानसभा में 7 पार्कों में काम चल रहा है, जिसमें लाइट, गेट, दीवार, वॉकिंग ट्रैक, घास और बेंच लगवाए जा रहे हैं। 10 पार्कों में बच्चों के लिए झूले लगवाए हैं। 7 नई ओपन जिम बनवाई हैं। सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया। 18 नई ओपन चौपाल बनवाई। साथ ही 8 पुरानी चौपालों को ठीक करने का काम कर रहे हैं। हम तीन और नई चौपालें बना रहे हैं। ए ब्लॉक बुध नगर के अंदर चौपाल बनकर तैयार हो चुका है। टोडापुर गांव में जो ऐतिहासिक चौपाल थी, उसे बनवाने का काम शुरू किया है। इसी तरह नारायणा गांव में जुलाहा मोहल्ले के चौपाल पर काम चल रहा है।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले दो साल में हमने 6 मोहल्ला क्लीनिक पर काम किया है, जिनमें से 4 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं। पांडव नगर और इंडस्ट्रियल एरिया में भी दो क्लीनिक खोले जाएंगे। हमने कई जगहों पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्तियां लगवाई हैं। पानी की व्यवस्था को लेकर 22 नए बोरवेल करवाए हैं। कई जगहों पर वाटर कूलर का भी प्रबंधन किया गया है। पानी की समस्या को खत्म करने के लिए हमारी विधानसभा में 24 घंटे पानी का प्रोग्राम चल रहा है, जिसके तहत हम पूरा का पूरा वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर बदल रहे हैं। इसके तहत हर कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन को बदला जा रहा है। हमारे 15 पानी के रिजर्वायर हैं, जहां से हमारी टंकियों में पानी आता है, उन सारी टंकियों को तोड़कर नई टंकियां बनाने का काम कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top