Jammu & Kashmir

जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से राजीव जसरोटिया की टिकट लगभग तय, अटकलों पर लगा विराम

कठुआ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव 2024-कठुआ की जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की सीट पर भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया की टिकट लगभग तय हो चुकी है, हालाँकि पिछले दो सप्ताह से जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर असमंजस स्थिति बनी हुई थी लेकिन आज इन अटकलों पर विराम लग चुका है।

जसरोटा विधानसभा क्षेत्र जोकि नया निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया है और इस निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार चुनाव होना जा रहा है। भाजपा हाई कमान ने जसरोटा से राजीव जसरोटिया की टिकट लगभग तय कर दी है, हालाँकि जसरोटा विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा के कई कार्यकर्ता दावे करते नज़र आ रहे थे, लेकिन शनिवार को इन दावों पर विराम लग गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कई नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। हालाँकि उनका जनाधार इस क्षेत्र में बहूत कम है। वही अगर भाजपा जसरोटा से किसी अन्य कार्यकर्ता को उतारती तो शायद भाजपा को इस सीट से हाथ धोने पड़ते। लेकिन भाजपा हाई कमान ने सोच विचार कर राजीव की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें मैदान में उतारने का फ़ैसला ले लिया है। वहीं कांग्रेस और एनसी गठबंधन की ओर से अभी तक पत्ते नहीं खोले गए हैं। गौरतलब हो कि राजीव की कंडी क्षेत्र में लोकप्रियता काफ़ी अधिक है, आंकड़े यहाँ से लगाए जा रहे हैं कि पिछले पांच वर्षों से कंडी क्षेत्र में जितने भी कार्यक्रम राजीव जसरोटिया ने आयोजित किए हैं उसमें हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होते हैं। इससे भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि राजीव की लोकप्रियता भाजपा के अन्य नेताओं से अधिक है जिसके चलते भाजपा हाई कमान ने पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया को जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से उतारने का निर्णय ले लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top