कठुआ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री और जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया ने गुरुवार को जसरोटा में स्थित कालीबीऱ देवस्थान, काली माता मंदिर और राजबाग में स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद औपचारिक रूप से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।
गुरूवार को जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया ने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में स्थित विभिन्न देव स्थानों पर माथा टेककर चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में किए गए विकास कार्यों के आधार पर क्षेत्र में चुनाव अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा अजेंडा बिलकुल स्पष्ट है कि फिर से चुनाव जीतने के बाद अगले पाँच वर्षों में हम इससे और जी जान से विकास करेंगे। उन्होंने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें तीसरी बार फिर से कठुआ की जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारा है और कंडी क्षेत्र के मुख्य मुद्दों को हल करना उनकी मुख्य प्राथमिकताएं रहेंगी। वही अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद रहे। जसरोटा और राजबाग क्षेत्र में लोगों ने राजीव जसरोटिया का हार पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें मुबारकवाद दी। इसी बीच राजीव ने भी लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने अपने कार्यकाल में कठुआ में विकास कार्य किए हैं उसी की तर्ज़ पर पार्टी हाईकमान ने उन्हें फिर से एक बार ज़िम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया