Uttar Pradesh

वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें : राजीव गुप्ता

इविवि में वृक्षारोपण

– इविवि में चल रहा “एक वृक्ष माँ के नाम अभियान”

प्रयागराज, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में “एक वृक्ष माँ के नाम अभियान” के दूसरे दिन वृक्षारोपण अभियान में वृक्षारोपण करते हुये इविवि के उपकुलसचिव लेखा राजीव गुप्ता ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं। हम सबको वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिये।

यह जानकारी इविवि, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो राजेश गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना 6 द्वारा चलाये जा रहे “एक वृक्ष माँ के नाम अभियान” के दूसरे दिन वृक्षारोपण अभियान में वृक्षारोपण हुआ। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव आशीष पाण्डेय ने कहा कि हम सबको एक-एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिये।

प्रो. राजेश कुमार गर्ग ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अपने परिसर में चलाया जाना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तेज प्रकाश के नेतृत्व में आज का वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top