
रायपुर, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने भाठागांव स्थित अशोक वाटिका के पास एक व्यक्ति को ड्रग्स के साथ पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम देवीदास वैष्णव बताया कि जो मुखेड़ी थाना फलोदी जिला फलोदी राजस्थान का निवासी है। आरोपित के कब्जे से 7.15 मिलीग्राम ड्रग्स जब्त किया है। जिसकी कीमती लगभग 11 हजार रुपये आंकी गई। आरोपित के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपितों के संबंध में पूछताछ जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
