RAJASTHAN

जार राजस्थान के द्वि-वार्षिक चुनाव 22 दिसम्बर को होंगे

जयपुर/उदयपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्वि-वार्षिक चुनाव 22 दिसम्बर को होंगे। इस चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से संगठन की नई प्रदेश कार्यकारिणी (वर्ष 2025-26) का गठन किया जाएगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश कुमार शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 11 दिसम्बर से आरंभ होगी। प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सचिव के सात-सात पदों सहित प्रदेश कार्यकारिणी के 21 सदस्यों के लिए चुनाव होंगे।

मतदाता सूची का प्रकाशन 11 दिसम्बर को, मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि 12 दिसम्बर, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 13 दिसम्बर को, नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथियां 14 व 15 दिसम्बर , वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 17 दिसम्बर को, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर, प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 20 दिसम्बर को और आवश्यक होने पर मतदान 22 दिसम्बर व मतगणना 23 दिसम्बर को की जाएगी।

प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी से दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच चुनाव कार्यालय, प्लॉट नंबर 1, सीकर हाउस, चांदपोल गेट के बाहर, जयपुर-16 से प्राप्त कर सकते हैं। नामांकन पत्र जमा करने के समय प्रत्याशी को स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होगा। इसके साथ ही, उनके प्रस्तावक और अनुमोदक भी साथ होने चाहिए। मतदान और मतगणना का आयोजन परशुराम भवन, विद्याधर नगर, जयपुर में किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top