
जयपुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए भर्ती रैलियों के दूसरे चरण में चयनित राजस्थान से 1200 से अधिक उम्मीदवारों के सफल प्रेषण की घोषणा की है | इन चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण 01 मई 2025 से शुरू होगा।
पीआरओ डिफेंस कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इसके साथ ही भर्ती क्षेत्र, राजस्थान से भारतीय सेना के लिए चयनित उम्मीदवारों का रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण के लिए प्रेषण पूरा हो चुका है |
भारतीय सेना में सेवा के साथ आने वाली चुनौतियों और जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से व्यापक प्रशिक्षण से गुजरना होगा। यह प्रशिक्षण अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण के मूल्यों को स्थापित करेगा, जो भारतीय सशस्त्र बलों में एक सफल कैरियार के लिए आवश्यक हैं।
मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर उम्मीदवारों को उनके दृढ़ संकल्प और उत्साह के साथ-साथ उनके परिवार के अटूट समर्थन और सबंधित जिलों के सिविल प्रशासन, जहां भर्ती रैलिया आयोजित की गई, उनकी उत्कृष्ठ व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त करता है।भारतीय सेना इन युवा उम्मीदवारों का स्वागत करती है और आने वाले वर्षों में उनके विकास और योगदान को देखने के लिए उत्सुक है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
