जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें लगभग 100 महाविद्यालयों के 1100 से अधिक पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सचिव खेल बोर्ड डॉ.प्रीति शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप धनखड़ ने ध्वजारोहण कर किया। उन्हाेंने खिलाड़ियों को निष्पक्ष चयन का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड को मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी के लिए राजस्थान सरकार के साथ मिल कर हर संभव प्रयास करेगें। विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन एवं अर्जुन पदक गोपाल सैनी ने कहा कि खिलाडियों को मेहनत, लगन और जुनून ही सफलता ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व कुलगुरू प्रो.अल्पना कटेजा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। डीन व सिंडीकेट सदस्य प्रो. जयंत सिंह ने हौसला अफजाई किया। चीफ प्रॉक्टर व सिंडीकेट सदस्य प्रो आर.एन. शर्मा ने अनुशासन में रहकर खेलने को प्रेरित किया। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय क्रॉस-कट्री प्रतियोगिता 2024-25 में विवि टीम द्वारा रजत पद प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran)