जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । बगरू थाना इलाके में सोमवार की सुबह अजमेर नेशनल हाईवे-48 पर अचानक दो ट्रेलरों में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से आग लग गई।एक ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक और खलासी जिंदा जल गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दमकलों को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद नेशनल हाईवे 48 दहमी खुर्द पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद दोनों ट्रेलरों को क्रेन की मदद से हटाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया।
पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे संख्या 48 के दहमी खुर्द पर आज सुबह दो ट्रेलरों में ज़बरदस्त भिड़ंत होने के बाद आग लग गई। पीछे से आ रहा दूध से भरा टैंकर भी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की सहायता से ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया गया। एक ट्रेलर के चालक और खलासी केबिन में फंस गए, जिन्हें समय रहते नहीं निकाला जा सका, जिसे दोनों जिंदा जल गए। दोनों शवों को सुबह दस बजे तक केबिन से नहीं निकाला जा सका, क्योंकि केबिन गर्म होने के कारण शव निकालना संभव नहीं हो पा रहा था।
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। क्रेनों की मदद से दोनों ट्रेलरों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया। फिलहाल ट्रक और खलासी दोनों के शवों को ट्रेलर से निकालकर बगरू के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने ट्रेलर के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम