Uttar Pradesh

राजभवन में मनाया गया राजस्थान राज्य का स्थापना दिवस

राजस्थान राज्य का स्थापना दिवस पर यूपी राज्यभवन में कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार

लखनऊ, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । राजभवन के गांधी सभागार में शनिवार को राजस्थान राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान राजस्थान के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी गई। आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों और कलाकारों ने राजस्थान की संस्कृति की भव्यता का अनुभव किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। इसमें उन्होंने राजस्थान की गौरवशाली परंपराओं, समृद्ध इतिहास एवं विकास यात्रा की सराहना करते हुए राज्य की निरंतर प्रगति की कामना की।

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान के स्थापना दिवस की आप सभी, विशेषकर राजस्थान के आमंत्रित अतिथिगणों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमें इस बात की बहुत खुशी है कि आज के इस उत्सव को हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के महान संकल्प के साथ मना रहे हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर हमने राजभवन में तैयार की गयी डाक्यूमेंट्री तथा आयोजित प्रदर्शनी देखी, जिससे हमें इस राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विशेषताओं को जानने का अवसर मिला। कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी प्रशंसनीय है।

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अंतर्गत राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम हम सभी देशवासियों को आपस में जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। इस योजना का उद्देश्य ’नेशन फर्स्ट’ की भावना को बढ़ावा देना है। सामान्यतः हम अपने राज्य के बारे में ही अधिक जानते हैं। परन्तु अन्य राज्यों के धार्मिक, सांस्कृतिक, लोक कला, नृत्यों, पर्यटन स्थलों और वहां हो रहे विकास के बारे में कम जानते हैं। हम सब पहले भारत के निवासी हैं। इसलिए हमें अपने देश के बारे में अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए। राजस्थान से जुड़े इतिहास के बारे में भी अवगत कराया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने उपस्थित एवं आमंत्रित अतिथिगणों को राजस्थान राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम अत्यंत मनमोहक और सुंदर थे, जिन्होंने राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया और आज के कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने कलाकारों को उनकी प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top