RAJASTHAN

राजस्थान लघु उद्योग निगम ने 498 लाख का लाभ कमाया

राजस्थान लघु उद्योग निगम ने 498 लाख का लाभ कमाया

जयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ.आरूषी अजेय मलिक की अध्यक्षता में 376वीं संचालक मण्डल एवं 63वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई।

डॉ.आरूषी अजेय मलिक ने बताया कि सभा में निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लेखे अनुमोदन किये गये। निगम को वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 4635.65 लाख की प्राप्तियां हुईं एवं इस अवधि में 498.71 लाख का शुद्ध लाभ हुआ। संचालक मण्डल द्वारा राज्य की लघु इकाईयों को प्रोत्साहन देने एवं अनुपयोगी संपत्तियों का उपयोग निगम के लाभार्थ करने के निर्णय किये गये। इसके साथ ही राज्य के दस्तकारों के लिए नवीन बिक्री केन्द्र प्रारंभ करने एवं हस्तशिल्प दस्तकारों को नवीन योजनाओं से लाभान्वित करने का भी निर्णय किया गया।

सभा में प्रबंध निदेशक रीको शिवांगी स्वर्णकार, अतिरिक्त आयुक्त ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट एवं प्रमोशन सौरभ स्वामी, वरिष्ठ सहायक निदेशक, विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय रजत वर्मा, महाप्रबंधक, राजस्थान अनु जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम एस. आर. चावला, संयुक्त शासन सचिव वित्त देवेन्द्र अरोड़ा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित ​रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top