

गुवाहाटी, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । ‘एक टीम, दो घर। जन्म राजस्थान में, उत्सव असम में।’ इस नारे के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के दो घरेलू मुकाबले गुवाहाटी में खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम इस बार असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट के क्रिकेट प्रशंसकों को एक नया तोहफा देने जा रही है। टीम ने फैसला किया है कि क्रिकेट प्रेमी पहली बार स्टेडियम में बैठकर उनके अभ्यास सत्र का आनंद ले सकेंगे।
राजस्थान रॉयल्स का ओपन प्रैक्टिस सेशन 21 फरवरी को बरसापारा के एसीए स्टेडियम में रात 7 बजे से 11 बजे तक होगा, जहां दर्शकों को बिना किसी टिकट के खिलाड़ियों के अभ्यास को देखने का मौका मिलेगा। यह पहली बार होगा जब असम में किसी टीम का अभ्यास सेशन स्टेडियम में दर्शकों के लिए खोला जा रहा है।
इसी के तहत राजस्थान रॉयल्स ने आज से एसीए स्टेडियम में अपना अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है। पहले दिन के अभ्यास में असम के रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, वैभव सूर्यवंशी, अशोक शर्मा, आकाश मधवाल और संदीप शर्मा सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और स्पिन बॉलिंग कोच सईराज बहुतुले की उपस्थिति में यह ट्रेनिंग कैंप 22 फरवरी तक चलेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स इस बार सिर्फ मैच ही नहीं, बल्कि अपना ट्रेनिंग कैंप भी गुवाहाटी में कर रही है। आईपीएल के नए सीजन में टीम 26 मार्च को गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी। इससे पहले टीम 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
लगातार तीसरी बार राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना है। पिछले दो सीजन में उत्तर-पूर्व के क्रिकेट प्रेमियों ने जिस तरह राजस्थान रॉयल्स का समर्थन किया, उससे टीम भावनात्मक रूप से इस क्षेत्र से जुड़ाव महसूस कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
